Kishanganj, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद, ने नीतीश कुमार को, सौंपा मांग पत्र |Jagmnews |

Kishanganj, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद, ने नीतीश कुमार को,  सौंपा मांग पत्र |Jagmnews |

किशनगंज के बदहाली को एक नया दिशा देने हेतु पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद ने नीतीश कुमार को सोफा मांग पत्र |

किशनगंज पूर्व विधायक कोचाधामन सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी किशनगंज लोक-सभा सह जदयू जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से उनके अन्ने मार्ग आवास पर मिलकर मांग पत्र सौंपा। माननीय मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया । जिसमें से निम्न मांग है कि 1. NH -327 E फोर लेन सड़क से सटे किशनगंज-अररिया जिला सीमा से सटे कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बलिया पंचायत के कबैया एवं अंधासुर में अवस्थित शीतल नगर झील का मिथिला हाट के तर्ज पर सुरजापुरी हाट पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के संबंध में।

2.एएमयू किशनगंज सेंटर को बिहार सरकार द्वारा हस्तांतरित । 04 एकड़ जमीन पर NMCG नई दिल्ली द्वारा निर्माण कार्य पर लगे रोक को हटाने एवं एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए सृजित सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों की यूजीसी नई दिल्ली से स्वीकृति हेतु उचित पहल करने के संबंध में।

3.सुरजापुरी मुस्लिम को बिहार की अत्यंत पिछड़ी जाति की सूची एवं केन्द्र सरकार की OBC सूची में शामिल करने के संबंध में।

4.2459+1 श्रेणी के बचे हुए मदरसों एवं 339 केटेगरी मदरसों कों अनुदान की श्रेणी में लाने के संबंध में।

5.महानन्दा बेसिन फेज -2 के एलाइनमेंट के अन्दर पड़ने वाले गांवों को बाढ़ एवं नदी कटाव से बचाने के संबंध में।

6.अनयान्य

आदि संबंधित बातों को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष रखा गया ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *