Kishanganj, शिक्षिका द्वारा एक छात्रा को, विषय अध्ययन नहीं करने, पर किया दंडित | Jagmnews |

Kishanganj, शिक्षिका द्वारा एक छात्रा को, विषय अध्ययन नहीं करने, पर किया दंडित | Jagmnews |

मामला किशनगंज के कमला नेहरू विद्यालय की है जहां कक्षा 6 में पढ़ रही छात्र साजिया परवीन माता सुरैया खातून को विद्यालय की एक शिक्षिका अनामिका देवी ने छात्रा को विषय का अध्ययन करने दिया था। जहां छात्रा साजिया परवीन विषय के अध्ययन नहीं करने पर शिक्षिका द्वारा छात्रा को दंडित किया ।वही दंड में शिक्षिका द्वारा छात्र को सौ बार उठक-बैठक करने की दंड दिया गया । वही सौ बार उठक-बैठक करने पर छात्रा साजिया परवीन की तबीयत बिगड़ गई । जहां उठक-बैठक के दौरान ही छात्रा साजिया प्रवीण बेहोश हो गई । जिसके बाद पूरे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल छा गया । वही छात्रा की हालत गंभीर होने के बावजूद भी विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं दने बच्ची को डॉक्टर के यहां नहीं लेकर गए।जहां विद्यालय में मौजूद एक टोटो चालक मोहम्मद हबीब ने बेहोश छात्रा को आनंन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आया । जहां डॉक्टरों द्वारा छात्रा साजिया परवीन का जांच उपचार किया गया ।वही डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद, अस्पताल के डॉक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि बच्ची के ज्यादा समय तक उठक-बैठक करने से उसकी सांस फूलने लगी । जिससे वह बेहोश हो गई। वही उन्होंने बताया कि बच्ची की तबीयत पहले से ही खराब थी और उसे बुखार भी था ।चिंता जनक बात यह है कि कमला नेहरू विद्यालय में एक छात्रा के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई मगर छात्रा को समय पर कोई भी शिक्षक व शिक्षिका अस्पताल नहीं लेकर गए ।वही बच्ची की मां सुरैया खातून ने बताया कि अगर बच्ची विषय का अध्ययन नहीं कर पाई तो उन्हें इतना बड़ा दंड क्यों दिया गया।

https://www.facebook.com/share/v/7FeKsjjDFmNqcGjn/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *