Kishanganj, डीएम ने शहर के, प्रत्येक छठ घाटों, का किया मुआयना |Jagmnews |

Kishanganj, डीएम ने शहर के, प्रत्येक छठ घाटों, का किया मुआयना |Jagmnews |

डीएम विशाल राज ने देवघाट खगड़ा सहित शहर के सभी बड़े-छोटे छठ घाटों का किया निरीक्षण । तथा पूजा कमिटी के जिम्मेदारों से आवश्यक सुविधा ससमय पूर्ण कर लेने को कही। कहा किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हो इसका मुक्कमल इंतजाम किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जहां कहीं तालाब, नदी में किनारे गहरी पानी है। वहां वेरिकेटिंग किया जाएगा।
सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहेगी। अधिक पानी वाले छठ घाट पर नाव एवं गोताखोर तैनात रहेंगे। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। इस पर्व में दण्ड प्रणाम करने की परंपरा भी है। शहर की सभी सड़कों को साफ-सफाई का निर्देश नगर परिषद को दिया गया है।
उन्होंने पूजा कमिटी के जिम्मेदार से कहा कि सभी अपने अपने घाटों पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी करेंगे।
ताकि, छठ व्रती महिलाओं को कपड़े चेंज करने की कठिनाई नहीं हो। भीड़ में पटाखा नहीं कोई फोड़े इस पर भी नजर रखी जाएगी। इस बार पटाखा पर प्रतिबंध है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रदेव पासवान, नप कार्यपालक पदाधिकारी प्रबीन कुमार, पूजा कमिटी देवघाट खगड़ा के अध्यक्ष बबलू साहा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मकसूद अंसारी उर्फ अनवर, सुनील साहा उर्फ विधायक सहित कई लोग मौजूद थे।

https://youtu.be/2DiEzR3x23w

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *