अनमोल बिस्किट फैक्ट्री पर, मज़दूरों ने बेवजह काम से. निकलने का लगाया आरोप | Jagmnews |

अनमोल बिस्किट फैक्ट्री पर, मज़दूरों ने बेवजह काम से, निकलने का लगाया आरोप | Jagmnews |

किशनगंज : बिहार में लगातार उद्योग क्षेत्र का विकास हो रहा है जिससे बिहार के युवाओं को रोजगार मिलने कि संभावनाये भी बढ़ रही, लेकिन कुछ ऐसे भी उद्योग हैं जहाँ रोजगार के नाम पर शोषण करने के आरोप भी लग रहे हैं,
कुछ ऐसा ही आरोप किशनगंज जिले कर ठाकुरगंज गलगलिया के पास स्थित अनमोल बिस्किट फैक्ट्री पर भी लग रहा, जहाँ दिन शनिवार के सुबह अचानक से मज़दूरों ने हड़ताल कर दिया और सड़क पर आ कर फैक्ट्री के कुछ बड़े अधिकारीयों के खिलाफ खूब नारे- बाजी किए, सैकड़ो कि संख्या में महिलाएं व पुरुष धरने पर बैठ गए और खूब नाराजगी जाहिर करने लगे,
फिर क्या था धीरे – धीरे बाते फैलने लगी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौक़े पर पहुंच गए | कई घण्टे हंगामा खूब हुआ जिसके बाद भातगाँव पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह व बेसरबाटी मुखिया अनुपमा ठाकुरगंज मौक़े पर पहुंची, जिसके बाद मज़दूरों कि नाराजगी कि असली वजह जानने के बाद अनमोल इंडस्ट्री लिमिटेड के अधिकारी पुष्पेंद्र से बात कि गई
और मजदूरों कि मांगे रखी गई, लेकिन कई घण्टे लग गए मज़दूरों के मांग कि मानने में जिसके कारण जनप्रतिनिधियों में भी नाराज़गी देखी गई,
दरअसल मज़दूरों के द्वारा एक ज्ञापन के माध्यम से बस कि सुविधाएं, बिना बड़े वजह का काम से निकाल देना, फैक्ट्री के अंदर चिकित्सा की सुविधा, गुणवत्तापूर्ण खाना, सेफ्टी, पी. एफ. वेतन सही नहीं होना आदि समस्याएं बताई गई, लेकिन कई घण्टे के बाद फैक्ट्री के अधिकारी उनकी बातो को माने जिसके बाद जनप्रतिनिधियों कि पहल के बाद विवाद शांत हुआ,
क्या कहते हैं, अनमोल फैक्ट्री के अधिकारी….
अनमोल इंडस्ट्री लिमिटेड के एक अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए पल्ला झाड़ लिया |

https://youtu.be/FAOJVNFXo5A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *