Kishanganj, के बस्ताकोला विद्यालय के, अंदर पहुंची पानी |Jagmnews |

Kishanganj, के बस्ताकोला विद्यालय के, अंदर पहुंची पानी |Jagmnews |

किशनगंज शहर के मस्तान चौक स्थित बस्ताकोला के प्राथमिक विद्यालय बस्ताकोला में जलस्तर बढ़ने से स्कूल तक पहुंचा पानी, बढ़ी जल जमाव की समस्या । जहां लगातार के बारिशों से जलस्तर बढ़ने से मौजाबाड़ी महानंदा अपनी उफान में है । जहां महानंदा की उफान ने कई घरों,स्कूलों को अपने चपेट में लेती हुई आगे की ओर अग्रसर बढ़ती जा रही है । यह विद्यालय मौजाबाड़ी महानंदा के किनारे अवस्थित है । जहां लगातार की बारिशों से मौजाबाड़ी काफी तूफान में दिख रही है। वही मौजाबाड़ी महानंदा की पानी विद्यालय में तक पहुंच चुकी है जिस कारण विद्यालय में बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। बता दें यह विद्यालय सड़क से करीब तीन से चार फीट नीचे है । वही विद्यालय मे कार्यालय के अलावा और कोई स्थान बाकी नहीं है जहां पानी ना पहुंची हो । और विद्यालय में कोई भी कक्षा सुखा नही है जिसमें बच्चों को बैठकर पढ़ाया जाए । जैसे-जैसे जलस्तर बढ़ती जा रही है । वैसे ही कई घर व विद्यालय पानी की चपेट में आते जा रहे हैं। अगर इस प्रकार नदियों की जलस्तर बढ़ती रही तो यह आगे चलकर बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न कर सकती है ।

https://youtu.be/zRFw_0HwKPQ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *