Kishanganj, के कई हिस्सों में बढ़ी, जल जमाव की समस्या। Jagmnews |

Kishanganj, के कई हिस्सों में बढ़ी, जल जमाव की समस्या। Jagmnews |

लगातार कई दिनों की बारिशों से किशनगंज के कई हिस्सों में बढ़ी जल जमाव की समस्या। किशनगंज में जल जमाव की समस्या अब मामूली सी पहलू बनकर रह गई है। जहां थोड़े से भी बूंदाबांदी से जल जवाब की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। वही लगातार कई दिनों से बरकरार इस बारिश से जल जमाव की समस्या अब चरम सीमा तक पहुंच गई है । जहां लोग अब अपने वाहनों को घर से निकालने से डर रहे हैं । मालूम हो कुछ दिन पूर्व हमारे चैनल के JAGM NEWS द्वारा इंसान कॉलेज रोड में जल जमाव के समस्या को लेकर खबर चलाई थीं। उस वक्त थोड़े से ही बारिश में जल जमाव की समस्या से लोग जूझ रहे थे । भाजपा युवा नेता नदीम अंसारी ने इस पर अपना विचार विमर्श भी किए थे। मगर लगातार कई दिनों के बारिश से इस मार्ग में आवागमन कर रहे लोगों को बेचैन व परेशान कर दिया है । जहां सड़क पानी में लबालब इस प्रकार भर चुकी है कि मार्ग में नाला व गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे हैं । वही सड़क पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही सड़क में जल की स्तर इतनी बढ़ गई है कि सड़क किनारे मौजूद दुकानों में भी पानी पहुंच गई है । वही इंसान कॉलेज की ओर जाने वाली मार्ग में भी जल जमाव देखी गई । जानकारी के लिए बता दें की किशनगंज में जल जमाव की समस्याओं में यह समस्या सबसे ज्यादा बढ़ गई है । फिर भी नगर परिषद द्वारा इस मार्ग को लेकर किसी भी प्रकार की सहानुभूति व आश्वासन नहीं मिल पा रहा है । लोग इस मार्ग को लेकर कई जतन, चिंतन, मनन व आवेदन सौंप चुके हैं ।

https://youtu.be/nHOKXbN3npA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *