Kishanganj, नगर परिषद द्वारा जलकुंभियों, को हटाने की कार्य जारी | Jagmnews |

Kishanganj, नगर परिषद द्वारा जलकुंभियों, को हटाने की कार्य जारी | Jagmnews |

जलकुंभियों के अटक जाने से बढ़ी जलस्तर, नगर परिषद द्वारा जलकुंभी हटाने की कार्य जारी ।लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से नदी व पोखरों में बढ़ी जलस्तर । जहां नदी की बहाव में दिखी तीव्रता । वही जल के तीव्र बहाव के रफ्तार के कारण कई जगह में जलकुंभी व खर पतवार के अटक जाने से जल की नहीं हो रही है निकासी । जिस कारण बढ़ती जा रही थी जलस्तर । इसके बाद नगर परिषद द्वारा जेसीबी के माध्यम से शहर के कई हिस्सों में पुल व नदी में अटके जलकुंभियों को हटाया गया । जिससे अब सुचारू रूप से जल की निकासी हो रही है । वही इस विषय में नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज ने बताया कि लगातार कई दिनों की बारिश से जगह- जगह में जलकुंभी के अटक जाने से जलस्तर बढ़ गया है । जिससे नगर परिषद द्वारा जेसीबी के माध्यम से जलकुंभियों को हटाया जा रहा है । आगे उन्होंने कहा की शहर के कई जगह में जलकुंभी अटक गई है जिसमें धोबी पट्टी ,चूड़ी पट्टी प्रेमपुल इत्यादि जगह में जेसीबी के माध्यम से जलकुंभियों को हटाया जाएगा ,जिसको लेकर एक विशेष प्रकार की टीम बनाई गई है , अगर प्रत्येक दिन जलकुंभी अटकेगी तो उन्हें नगर परिषद द्वारा शीघ्र हटाया जाएगा ।

https://youtu.be/mzfx_ZWBak4

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *