Kishanganj,में धूमधाम से मनाया जा रहा, है विश्वकर्मा पूजा | Jagmnews |

Kishanganj,में धूमधाम से मनाया जा रहा, है विश्वकर्मा पूजा | Jagmnews |

जहां किशनगंज के कई स्थानों में बैठाई गई है विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमाएं । वही विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रत्येक शहरवासी प्रातः से ही यंत्रों की कर रहे हैं पूजा अर्चना । कहा जाता है कि भगवान विश्वकर्मा संसार के सभी वस्तु व धातुओं में अवतरित हैं । संसार के हर यंत्रों में विश्वकर्मा का वास है ।दैनिक जीवन में उपयोग में लाने वाले हर वस्तु , धातु व यंत्रों का आज पूजा अर्चना की जा रही है । और भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की जा रही है। जहां किशनगंज के रेलवे कॉलोनी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी किशनगंज शहर के विश्वकर्मा पूजा मंदिर व प्रतिमाओं में प्रथम स्थान में है । जहां यह पूजा आज 17 सितंबर से प्रारंभ होकर दो दिवसीय पुजा अर्चना करने के बाद 19 सितंबर को किया जाएगा विसर्जन । किशनगंज रेलवे कॉलोनी में दो दिवसीय मेला का भी रखा गया है आयोजन ।

https://youtu.be/eA9KHG0f4n0

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *