Kishanganj, अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर, निकाली गई जागरूकता रैली |Jagmnews |

Kishanganj, अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर, निकाली गई जागरूकता रैली |Jagmnews |

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,ICDS एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अजमल ख़ुर्शीद के दिशा निर्देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना | अन्तर्गत अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम अंर्तगत बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया के छात्राओं के बीच जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली समाहरणालय परिसर से रवाना हो कर वन स्टॉप सेंटर होते हुए बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया तक गई। छात्राओं के द्वारा कई स्लोगन लगाएं गए जिसमें पढ़ेंगे पढ़ाएंगे साक्षर भारत बनाएंगे,दीप से दीप जलाएंगे , साक्षर समाज बनायेंगे, साक्षरता हमें जगाती है शोषण से बचाती है , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर बच्चा पढ़ेगा तब देश बढ़ेगा, पोषण भी पढ़ाई भी,सक्षम नारी सशक्त भारत जैसे कई नारे छात्राओं के द्वारा लगाए गए।

https://youtu.be/aDvT_jh8B9w

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *