Kishanganj, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने, शिक्षकों का किया वेतन बाधित | Jagmnews |

Kishanganj, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने, शिक्षकों का किया वेतन बाधित | Jagmnews |

जिला शिक्षा पदाधिकारी के आलोक में विद्यालय में जलापूर्ति हेतु समर्सिबल बोरिंग की जाँच रेंडम बेसिस पर कराई गई थी , जिस में समर्सिबल बोरिंग का कार्य मानक के अनुरूप में नहीं पाया गया है। इस कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर सभी शिक्षकों के कार्य पूर्ण करने हेतु आदेश दिया गया है तथा कार्य पूर्ण होने तक समस्त शिक्षकों का वेतन स्थगति कर दिया गया ।
शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है । जिसको लेकर आज समस्त शिक्षकों ने विशेष विरोध प्रदर्शन करते हुए । यह मांग किया कि एक सप्ताह के अन्दर अभियंता की देख-रेख में मानक के अनुरूप का पूर्ण वेतन कराना सुनिश्चित किया गया तो समस्त शिक्षक गण मजबूर होकर न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे।

 

https://youtu.be/af65NDl_w3w

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *