Kishanagnj, सिपाही भर्ती परीक्षा, देने पहुंच हजारों परीक्षार्थी | Jagmnews |

Kishanagnj, सिपाही भर्ती परीक्षा, देने पहुंच हजारों परीक्षार्थी | Jagmnews |

किशनगंज में बुधवार को चार केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई । जहां सभी परीक्षा केदो में प्रशासन की भी पुख्ता इंतजाम देखी गई । बता दे किशनगंज में यह परीक्षा 6 चरणों में ली जा रही है । जिसमें आज पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जा रही है और परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा को चार केंद्रों में बांटा गया है । जिसमें से इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल और नेशनल हाई स्कूल में ली जा रही है ।आज के परीक्षा में 18 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा देने अपने-अपने केंद्र पहुंच चुके हैं। डीएम तुषार सिंगला ने निर्देश के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की गई। परीक्षा सेंटर पर साफ सफाई और पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलाव सभी केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी दुकान खोलने पर रोक लगाया गया है। जहां आज किशनगंज में शांति पूर्ण तरीके से सभी केदो में परीक्षा ली जा रही है ।

 

https://youtu.be/_JY1FghmDPM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *