अब किशनगंज में खुल गया पेजो प्लांट कंपनी | Jagmnews |

अब किशनगंज में खुल गया पेजो प्लांट कंपनी | Jagmnews |

जिला वासियों को कार्य हेतु नहीं जाना होगा शहर से बाहर
विभिन्न तरह की मशीन बनाने वाली कंपनी तेजो प्लास्ट के किशनगंज ब्रांच का सांसद डा. मोहम्मद जावेदन ने उद्घाटन किया।
मालूम हो यह कंपनी किशनगंज के ब्लॉक चौक पर ब्रांच का उद्घाटन करते हुए सांसद डा. जावेद ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार और स्वावलंबन की दिशा में तेजो प्लास्ट बेहतर काम कर रहा है।
यह ऐसी छोटी-छोटी मशीनें बनाती है, जिसके माध्यम से युवा अपना स्वरोजगार खड़ा कर सकते हैं। कंपनी मसाला मशीन, पैकिंग मशीन, प्लेट बनाने की मशीन आदि उपलब्ध कराती है।
इसके माध्यम से कम पूंजी में भी लोग अपना रोजगार खड़ा कर सकते हैं। तेजो प्लास्ट के मालिक तेजस्वी कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी पूर्णिया में 9 साल से कार्यरत है। अब वक्त आ गया है कि बिहार के हर जिले में वे अपना ब्रांच खोलें, ताकि जिस तरह की मशीन के लिए यहां के लोग दिल्ली आदि बड़े शहरों का रुख करते थे, वह मशीनें उन्हें यहीं पर उचित दर पर मिल सके और वे अपना रोजगार खड़ा कर सकें।
कहा हमारा उद्देश्य है उद्योग लगाएं और स्वावलंबी बनें। उनकी कंपनी किसानों का मदद करने वाली मशीन भी बनाती है। नार्थ ईस्ट, सिलिगुडी के अलावा बिहार में उनका यह पांचवां ब्रांच है।

https://youtu.be/xxZd9RvAZ3o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *