Kishanganj, जिला पदाधिकारी विशाल राज ने, जिले वासियों को कई, जानकारियां दी | Jagmnews |

Kishanganj, जिला पदाधिकारी विशाल राज ने, जिले वासियों को कई, जानकारियां दी | Jagmnews |

बिजली की समस्या और स्मार्ट मीटर को लेकर किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिले वासियों को कई जानकारियां दी वही इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिजली विभाग के सभी अधिकारियों की भी मौजूदगी रही। मालूम हो स्मार्ट मीटर को लेकर प्रत्येक प्रखंडों में लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसी समस्याओं को देखते हुए किशनगंज जिला पदाधिकारी ने किशनगंज के सभी पत्रकारों से मिलकर स्मार्ट मीटर की जानकारी साझा की । उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में काफी भ्रांति आ गई है सभी को इस भ्रांति से बाहर निकालना अत्यंत आवश्यक है । अगर किसी भी उपभोक्ताओं को लगता है कि स्मार्ट मीटर में बिजली की बिल ज्यादा आता है तो उन्हें पुराने मीटर और नए स्मार्ट मीटर दोनों मीटरों का प्रशिक्षण लिया जाएगा तथा एक माह में दोनों मीटर में किस प्रकार की बिजली बिल आता है इससे लोगों को पूरी जानकारी मिल जाएगी । कहा कि बिजली की सप्लाई में कई गुना तक वृद्धि हुई है।अगर कोई उपभोक्ता एक किलो वाट का बिजली खपत करता था और अब अगर 2 किलो वाट का खपत कर रहा है। तो उसे 6 महीने तक फाइन से छूट मिलती है। जिले में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर का काम NCC (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) को मिला है।

https://youtu.be/E-P_qSQ2NL0

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *