आशीर्वाद सह परामर्श पदयात्रा पर निकले नासिक नादिर | Jagmnews |

आशीर्वाद सह परामर्श पदयात्रा पर निकले नासिक नादिर | Jagmnews |

किशनगंज बेलवा में जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नादिर करेंगे 10 दिवसीय आशीर्वाद सह परामर्श पदयात्रा ।
जहां आज दो दिवसीय यात्रा जारी है ।मालूम हो इंजीनियर नासिक नादिर बेलवा में गुरुवार से ही 10 दिवसीय पदयात्रा में निकल चुके हैं जहां उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा को निकालने का मुख्य उद्देश्य आम जनता की भला करना है व इंसाफ दिलाना है ।
जिसमें ग्रामीणों के बीच जाकर लोगों की समस्या सुन समाधान करने की आश्वासन भी दे रहे हैं । जहां स्मार्ट मीटर के बढ़ते बिल को देखते हुए उन्होंने इसे शीघ्र हटाने की बात कही, नदी कटाव से हजारों एकड़ जमीन दिन प्रतिदिन नदी में समाती चली जा रही है जिसको लेकर उन्होंने नदी में वॉल्टर पिचिंग के मांग आदि एसी कई मुद्दों को लेकर वह इस पदयात्रा में उतरे हैं ।
यह आशीर्वाद सह परामर्श पदयात्रा और आठ दिन चलेगी, जिसमें बेलवा पंचायत का भ्रमण करते हुए नासिक नादिर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर सरकार के समक्ष अपने मांगों को रखेंगे । अगर इससे भी मांग पूरी नहीं हुई तो व आगे चलकर और भी उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं ।

https://youtu.be/EG1nkRvNW5Y

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *