Kishanganj, वक्फ बोर्ड पर AIMIM ने, निकाली जन जागरूकता , अभियान |Jagmnews |

Kishanganj, वक्फ बोर्ड पर AIMIM ने, निकाली जन जागरूकता , अभियान |Jagmnews |

किशनगंज AIMIM कार्यालय में AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान के अध्यक्षता मे वक्फ बोर्ड के जमीन के मामले को लेकर आज एमआईएम के कार्यकर्ताओं ने जन-जन को जागरूक करने हेतु
एक विशेष काफिला निकाली गई। वही अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की जमीन को धीरे धीरे निस्तोनाबुद करने में तुली हुई है अगर समय रहते वक्फ बोर्ड की जमीन को नहीं बचाया गया तो मुसलमान के मैयत को दफनाने के लिए जगह भी नहीं मिलेगी । वहीं उन्होंने कहा अभी एक बाबरी मस्जिद टूटा है
अगर यह कानून लागू हो गया तो सैकड़ो मस्जिद तोड़ी जाएगी एसे पूरे देश में दंगे का माहौल उभर जाएगा ।
वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बोले मुसलमान ने नीतीश कुमार को वोट दिया पर अब मुसलमान के इंसाफ की बारी आई तो वह चुप्पी साधे बैठे हैं । उसी का विरोध करते हुए आज यह विशेष प्रकार की जागरूकता अभियान निकल गया है जो किशनगंज से निकलकर सीमांचल के कई हिस्सों में भ्रमण करते हुए पुनः किशनगंज लौटेगी ।

 

https://youtu.be/r7ex-HdcL8c

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *