Kishanganj,शिक्षा के नाम पर छात्रों के साथ हो रही है नाइंसाफी | Jagmnews |

Kishanganj,शिक्षा के नाम पर छात्रों के साथ हो रही है नाइंसाफी | Jagmnews |

किशनगंज शहर मारवाड़ी कॉलेज में शिक्षा के नाम पर छात्रों के पास दलालों द्वारा पैसा वसूल ने का मामला प्रकाश में आया है । जहां छात्रों का कहना है कि दलालों द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में सीट दिलवाने को लेकर 6 -6 हजार रुपए वसूल रहे हैं और कहां जा रहा है |
कि 6000 देने के बाद उन्हें मारवाड़ी कॉलेज में सीट दिया जाएगा। वही एक छात्रा सायेका रहमान ने बताई कि वह 10वीं परीक्षा देकर फर्स्ट डिवीजन मार्क्स लाई थी मगर मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आया जिसके बाद दलालों द्वारा छात्रा को कहा गया 6000 रुपया देने के बाद आपका कार्य कर दिया जाएगा । उच्चतम परिणाम लाने के बाद भी छात्र का लिस्ट में नाम नहीं होने पर विवश होकर छात्रा ने अपने नामांकन का कार्य कराने हेतु ₹6000 दे दिए। जिसके बाद उनका नामांकन लिस्ट में नाम आया ।
यानी पूर्णिया यूनिवर्सिटी पिछले कई सालों से छात्राओं से बिना शुल्क लिए नामांकन करती आ रही है । शुल्क लेने के बाद कार्य करने को लेकर आज नामांकन के दौरान सभी छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । वही प्रदर्शन इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रशासन को मौके पर कॉलेज आना पड़ा । वही मारवाड़ी कॉलेज वाइस प्रोफेसर गुल्लेज रहमानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा ऐसी कोई प्रावधान नहीं है की छात्रों के पास किसी भी प्रकार की शुल्क लिया जाए तथा इसमें कॉलेज का कहीं भी हस्तक्षेप नहीं है । छात्रों का कहना है कि उन्होंने नामांकन हेतु कॉलेज के किसी शख्स रुपए दिए मगर इसकी कॉलेज को कोई खबर नहीं है ।

 

https://youtu.be/1-LCExilAaY

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *