किशनगंत पुलिस द्वारा किशनगंज थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चेक पोस्ट के पास पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक हुंडई कार से नकद 47 लाख रूपये को किया गया बरामद ।

किशनगंत पुलिस द्वारा किशनगंज थानांतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर चेक पोस्ट के पास पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही एक हुंडई कार से नकद 47 लाख रूपये को किया गया बरामद ।

किशनगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-WB-74-AQ-8686 हैं, जिसमें भारी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु द्वारा जिले के सभी प्रवेश द्वार पर नाकेबंदी, वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया, इसी क्रम में रामपुर चेक पोस्ट के पास उक्त वाहन होंडा आई 20 WB-74-AQ-8686 को रोका गया, जिसमें (1) मनोज सोमानी, पे०-सोहन लाल सोमानी, सा०-सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, (2) चालक चंदन यादव, पे०-रंजीत यादव, सा०- सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, (3) संजय साहा, पे०-सुबोध चंद्र साहा, सा०-सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल से पूछताछ की गयी तो बताया गया कि वे लोग मालदा (प० बंगाल) से सिल्लीगुड़ी (प० बंगाल) जा रहे है, उक्त गाड़ी की विधिवत तालाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में नकद कैश (47 लाख रूपया) बरामद हुआ। बरामद राशि के संबंध में पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया गया एवं न ही कोई वैध कागजात दिखाया गया। पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष विडियोग्राफी करते हुए उक्त वाहन, नकद कैश 47 लाख रूपया तथा तीन व्यक्तियों को थाना लाकर अग्रिम कारवाई किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *